वन महोत्सव के अंतिम दिन “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम सम्पन्न, वितरित हुए फलदार पौधे और प्रमाण पत्र

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

प्रदेशभर में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलाए गए “वन महोत्सव एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश कुमार श्रीवास्तव व वन विभाग की महिला दरोगा प्रीति जायसवाल ने क्षेत्र के ताला गांव निवासी शालिनी को अमरूद का पौधा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अंतिम दिन आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी फलदार पौधे वितरित किए गए ताकि वे पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।इस मौके पर डॉ. महेंद्र सिंह, चीफ फार्मासिस्ट रविशंकर कुशवाहा, संजय पटेल, विवेक दुबे, अरुण यादव समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की।

Related Articles

Back to top button