संग्रामपुर में निकली पौधों की बारात, बच्चों और शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

पर्यावरण संतुलन और हरियाली का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक संग्रामपुर क्षेत्र के पौधशाला भवसिंहपुर से रविवार को एक अनोखी ‘पौधों की बारात’ निकाली गई। इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संग्रामपुर की छात्राएं अपनी शिक्षिकाओं संग शामिल हुईं।यह पौधों की बारात भवसिंहपुर से होते हुए कालिकन चौराहा, संग्रामपुर ब्लॉक और फिर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तक पहुंची। विद्यालय में बरातियों का स्वागत पौधरोपण और उन्हें पानी देकर किया गया।इंटर कॉलेज कालिकन धाम के प्रधानाचार्य आरपी सिंह की अगुवाई में विद्यालय परिसर में शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर पौधे लगाए। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 1 जुलाई से 9 जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूली बच्चों द्वारा पौधों की बारात निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा, इंटर कॉलेज कालिकन के प्रधानाचार्य आरपी सिंह, वन दरोगा रणवीर सिंह, राजकुमार मिश्रा, लाल बहादुर समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button