शारदा सहायक नहर में पानी न आने से किसानों पर संकट, हजारों गांवों में धान की रोपाई प्रभावित

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी।
शारदा सहायक नहर में पानी न आने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जैतापुर, बीबीपुर, पहलमपुर, बंधवा समेत हजारों गांवों के खेत सूखे पड़े हैं। धान की रोपाई का सीजन निकलता जा रहा है, लेकिन सिंचाई के लिए पानी न मिलने से किसान परेशान हैं।किसान रमेश सिंह ने बताया कि समय पर पानी न मिलने से धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। “अगर जल्द नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो हमें भारी नुकसान झेलना पड़ेगा,” । कई किसानों ने बताया कि सिंचाई के साधनों के अभाव में वे बुआई और धान की रोपई भी शुरू नहीं कर पा रहे हैं।ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से जल्द नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है ताकि फसल बचाई जा सके।