सुंदर चेहरा, शातिर दिमाग! बेलखरनाथ धाम में सगी बहनों ने किया चैन स्नैचिंग का प्रयास, पुजारी ने रंगे हाथ दबोचा

मंदिर परिसर में महिला सिपाही का तैनात ना होना प्रशासन की बड़ी चूक

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

सावन मेले से पहले बेलखरनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। शनिवार को साप्ताहिक मेले में दर्शन के लिए आई महिलाओं के गले से चैन छीनने का प्रयास करते हुए दो सगी बहनें रंगे हाथ पकड़ी गईं। मंदिर के गर्भगृह में मौजूद पुजारी बद्रीनाथ गिरी की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई।

पट्टी नगर पंचायत की रहने वाली दो महिलाएं अपने परिवार संग बाबा बेलखरनाथ धाम में दर्शन करने गर्भगृह में पहुंची ही थीं कि तभी दरवाजे के पास खड़ी एक महिला ने गले से चैन खींचने की कोशिश की। पुजारी की नजर पड़ते ही उसने फुर्ती से महिला को दबोच लिया। उसके साथ मौजूद दूसरी महिला भागने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसे भी पकड़ लिया गया।सूचना पर चौकी बेलखरनाथ धाम पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई सुनील कुमार गुप्ता और हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र बिंद की पूछताछ में पकड़ी गई महिलाओं ने अपने नाम पूजा और प्रीति बताए। दोनों सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ थाना क्षेत्र के पटैला गांव की रहने वाली हैं और आपस में सगी बहनें हैं।

सावन मेले से पहले सक्रिय हुआ चैन स्नैचिंग गैंग

मंदिर में इस समय महिला सिपाही तक की ड्यूटी नहीं है, जिससे साफ है कि प्रशासन सावन मेले के लिए तैयार नहीं है। एक महीने तक चलने वाले मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में सुरक्षा के नाम पर केवल दावे किए जा रहे हैं।थानाध्यक्ष दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि दोनों महिलाओं को थाने लाया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button