पट्टी रामकोला में 17 मई को के.एफ. हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन, पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह होंगे मुख्य अतिथि

ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने दी क्षेत्रवासियों को सौगात

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी तहसील के रामकोला गांव में 17 मई 2025 को के.एफ. एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा स्थापित 100 बेड वाले के.एफ. हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जाएगा। यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ होंगे। विशिष्ट अतिथियों में ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकान्त यादव शामिल होंगे।

रामकोला स्थित साईं बाबा मंदिर के पीछे आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को आधुनिक चिकित्सा सेवाओं के साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। के.एफ. एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव राजकुमार सिंह और अध्यक्ष सुशील सिंह ने लोगों से उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

 

Related Articles

Back to top button