पट्टी: बहन की शादी की खुशियां मातम में बदली, टेंट व्यवस्था देख रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उसरौली गांव में बहन की बारात के लिए टेंट की व्यवस्था देख रहे 24 वर्षीय नीरज पांडे की तेज रफ्तार डाला वाहन की टक्कर से मौत हो गई। यह दुखद घटना देर रात हुई, जब नीरज सड़क किनारे टेंट का निरीक्षण कर रहे थे। अचानक एक अनियंत्रित डाला वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।