रोडवेज बस की टक्कर से बाल बाल बचे पट्टी कोतवाल आदित्य सिंह
पट्टी कोतवाल की जीप को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अधिकारी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव में जमीनी विवाद में हुई हत्या की सूचना पर घटनास्थल जा रहे पट्टी कोतवाल आदित्य सिंह की जीप को एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कोतवाल आदित्य सिंह और उनके हमराही बाल-बाल बच गए। टक्कर से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
जानकारी के अनुसार, कोतवाल आदित्य सिंह जमीनी विवाद में हुई हत्या की गंभीर घटना पर तत्काल कार्रवाई के लिए अपनी टीम के साथ महोखरी गांव जा रहे थे। रास्ते में रोडवेज बस ने उनकी जीप को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सौभाग्य से, किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई।घटना के बाद कोतवाल ने बस चालक और बस को कोतवाली गेट पर खड़ा कराया।