महोखरी गांव में जमीनी विवाद ने ली जान, भतीजे की गोली मारकर हत्या, चाची गंभीर घायल

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव में जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बुधवार को एक पड़ोसी ने जमीनी विवाद को लेकर भतीजे पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।मृतक की पहचान अमन के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ विवादित जमीन पर था। बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर जेसीबी चलने से नाराज पड़ोसी ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने से अमन की मौत हो गई, जबकि उसकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (ASP) सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।ग्रामीणों का कहना है कि जमीन को लेकर विवाद काफी समय से चला आ रहा था, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे यह विवाद हिंसक रूप में बदल गया।