नए कोतवाल के आते ही फूंकी गरीब की झोपड़ी, गृहस्थी जलकर राख
सदहां गांव में मारपीट के बाद दी जान से मारने की धमकी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कोतवाली पट्टी में तेजतर्रार इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित के तबादले के बाद जैसे ही नए कोतवाल आदित्य कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला, सदहां गांव में दबंगों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली। गांव के ही कुछ मनबढ़ों ने एक गरीब की झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे उसका सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सदहां गांव निवासी सुभाष चन्द्र उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का राकेश यादव अपने तीन साथियों के साथ सुबह उसके घर पहुंचा। पहले गाली-गलौज और मारपीट की गई, इसके बाद चारों ने मिलकर उसके रिहायशी छप्पर में आग लगा दी। सुभाष ने बताया कि जब तक मोहल्ले वाले कुछ समझ पाते, तब तक उसकी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई।
पीड़ित के मुताबिक, दबंग जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गए। गांववालों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इंस्पेक्टर दीक्षित के रहते दबंगों की हिम्मत नहीं होती थी, लेकिन नए कोतवाल के आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में दी है।