75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पट्टी नगर स्थित भारत सिंह इंटर कालेज में विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे युवा अधिकारियों का संगम, बच्चों को दिया प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्ति के टिप्स

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर पट्टी नगर के भारत सिंह इंटर कॉलेज कुम्हिया में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला । विद्यालय में आज के मुख्य कार्यक्रम ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात् बसंत सिंह जी नव चयनित डिप्टी एस.पी. , विवेक साहू जी समीक्षा अधिकारी (विधानसभा सचिवालय लखनऊ उ०प्र०), शिव प्रकाश सिंह – अनुभाग अधिकारी (गृह मंत्रालय भारत सरकार) का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।उक्त कार्यक्रम के उपरांत भारत सिंह इंटर कालेज के बच्चों को अतिथिगण से प्रश्नोत्तरी सेशन इत्यादि के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तकनीकी बखूबी समझी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह , सुमन कुमार सिंह (रि०अ०जिला जज), डॉ० के. एल.विश्वकर्मा (वरिष्ठ चिकित्सक), अवधेश सिंह जी (अध्यक्ष भूमि विकास बैंक), हरिकेश पाण्डेय (वरिष्ठ व्यवसाई), शिक्षक आशीष तिवारी, सभासद गौरव श्रीवास्तव, पत्रकार उत्तम सिंह बबलू, मानवेंद्र प्रताप सिंह माना जी, अंकित पांडेय जी, अतुल पुजारी , उत्कर्ष सिंह , सहित विद्यालय के संपूर्ण स्टॉफ एवं क्षेत्रीय जन की सहभागिता रही ।