सर्प दंश से 12 वर्षीय मासूम की हालत बिगड़ी, उपचार जारी
रेडीगारापुर गांव की है घटना

उत्तम सिंह /गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी।
कंधई थाना क्षेत्र के रेडीगारापुर गांव में 12 वर्षीय एक मासूम को जहरीले सर्प ने डंस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पट्टी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।अशोक यादव के 12 वर्षीय बेटे रूद्र ने गांव के नजदीक स्थित खेल मैदान में खेलते समय यह हादसा झेला। खेल के बाद घर लौटते समय अचानक जहरीला सर्प रूद्र को डंस लिया। घर पहुंचने पर उसने आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद घबराए परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लेकर पहुंचे।वर्तमान में, रूद्र का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।