सेतु मित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे सेतु मित्र

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
तरुण चेतना और सेंटर फॉर हेल्थ एंड सोशल जस्टिस (सीएचएसजे) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय सेतु मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पट्टी में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 50 सेतु मित्रों को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) रंजीत बहादुर यादव ने किया। उन्होंने कहा कि सेतु मित्रों का मुख्य उद्देश्य समुदाय तक स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी पहुँचाना है, जिससे वंचित लोग भी योजनाओं का लाभ उठा सकें। श्री यादव ने प्रतिभागियों को ई-रुपये वाउचर, आयुष्मान कार्ड और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी दी।दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश और बीसीपीएम सिद्दीकी ने आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उत्तराखंड से आए प्रशिक्षक जगदीश ने खेल और गतिविधियों के माध्यम से सेतु मित्रों में नेतृत्व क्षमता और जागरूकता विकसित की।तरुण चेतना के निदेशक मोहम्मद नसीम अंसारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच प्रदान करना है। वहीं, सेंटर फॉर हेल्थ एंड सोशल जस्टिस के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अभिजीत दास ने कहा कि सेतु मित्रों की क्षमता वृद्धि से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।समापन सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीकांत ने टीकाकरण और जन्म प्रमाणपत्र की महत्ता बताई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन रिसर्च मैनेजर कुमुद टेरेसा और रिसर्च ऑफिसर श्याम शंकर शुक्ला ने अपने सहयोगियों शहीद अहमद, हकीम अंसारी और हुसनारा बानो के साथ किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।