संग्रामपुर क्षेत्र में 14 स्थानों पर हुआ नियमित टीकाकरण, सैकड़ों लाभान्वित

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को संग्रामपुर ब्लॉक क्षेत्र में निर्धारित 14 स्थानों पर सफलतापूर्वक टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में गर्भवती महिलाओं से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु निशुल्क टीके लगाए गए।कार्यक्रम की निगरानी कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि टीकाकरण ऐसी बीमारियों से सुरक्षा का सबसे प्रभावी और सुरक्षित उपाय है, जो टीके से रोकी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि “यदि समुदाय में किसी संक्रामक रोग का प्रकोप हो भी, तो टीका लगे बच्चों को उसका खतरा बहुत कम होता है। यह न केवल स्वस्थ जीवन की गारंटी देता है, बल्कि इलाज में होने वाले खर्च को भी बचाता है।”टीकाकरण शिविर भवसिंहपुर, नेवादा कनू, सरैया कनू, गोरखापुर, बड़गांव, सहजीपुर, गूजीपुर, मिश्रौली माफी सहित 14 चिन्हित उपकेंद्रों पर आयोजित किए गए, जहां स्वास्थ्य टीमों ने स्थानीय नागरिकों को सेवाएं दीं।इस अभियान में बीपीएम शंभूनाथ पांडेय, बीसीपीएम तीर्थराज यादव, आरओ संतोष यादव, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि मनोज द्विवेदी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button