शुभ संस्कारों से सजा स्कूल का पहला दिन, कन्या पूजन व खीर से किया स्वागत

संग्रामपुर के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का पारंपरिक अंदाज़ में हुआ अभिनंदन

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

मंगलवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर संग्रामपुर विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों में स्वागत समारोह का आयोजन पारंपरिक रूप से किया गया। पहले दिन विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं का कन्या पूजन, तिलक, माला पहनाकर और खीर खिलाकर अभिनंदन किया गया। कहीं पंजिका पूजन हुआ तो कहीं वृक्षारोपण के साथ शिक्षकों ने स्वागत किया।

कम्पोजिट विद्यालय अम्मरपुर में नवागत प्रधानाध्यापक अरुण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में स्कूल को एक सांस्कृतिक रंग मिला। स्टाफ के सहयोग से कन्या पूजन, पंजिका पूजन, कक्षा पूजन, वृक्षारोपण और छात्रों को चंदन, दक्षिणा और उपहार देकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को खीर खिलाई गई और “खीर खाए, तिलक लगवाए – पहले दिन सीखें शिष्टाचार” जैसे भाव के साथ छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया।

संग्रामपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे तालुकदार में प्रधानाध्यापक अमर बहादुर मौर्य ने बच्चों का तिलक व खीर से स्वागत किया। कुल 21 बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इसी प्रकार शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र सिंह ने अपने विद्यालय में बच्चों को खीर खिलाकर व तिलक लगाकर शुभारंभ किया। भावलपुर, धौरहरा, सेनपुर टिकरिया, गोइयाघाट सहित अधिकांश विद्यालयों में स्वागत समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।

मर्जर के कारण बंद हुए स्कूलों से अभिवावक निराश

हालांकि, क्षेत्र के कुछ विद्यालय जैसे खरबुजही, कैंटी, पतापुर, पूरे गना धोए और लोहरन का पुरवा में विद्यालय बंद मिलने से बच्चे निराश होकर लौट गए। इससे अभिभावकों में असंतोष देखा गया।विद्यालयों में इस आयोजन ने नई शुरुआत को संस्कार और उत्साह के साथ जोड़ दिया, जिससे छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

Related Articles

Back to top button