पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी : प्रिंस बरनवाल
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सेवा सप्ताह की शुरुआत पौधरोपण से की

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा पूरे देश में 1 जुलाई से चलाए जा रहे सेवा सप्ताह अभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा प्रखंड में पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम प्रखंड संयोजक अनुराग सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिंस बरनवाल ने कहा कि “आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। यदि हम अब भी नहीं चेते, तो भविष्य की पीढ़ियां स्वच्छ हवा और पीने योग्य जल के लिए तरस जाएंगी। समुद्र का जलस्तर बढ़ेगा और धरती पर जीवन कठिन हो जाएगा।” उन्होंने सभी लोगों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की।उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत पौधरोपण, मेडिकल कैंप, मंदिरों की सफाई और रक्तदान जैसे कार्य किए जाएंगे, जिससे समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने और समरसता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।इस अवसर पर श्याम लाल गौतम, शिशिर सिंह, प्रवेश कुमार सिंह, पंकज मिश्रा, निलेश सिंह, शिवम सिंह, गौरव सिंह, राजेन्द्र सिंह, गिरीश सिंह व रबी सिंह सहित बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।सेवा सप्ताह के माध्यम से संगठन द्वारा समाज के हर वर्ग में जागरूकता एवं सेवा भावना का संदेश देने का संकल्प लिया गया है।