सीएचसी संग्रामपुर में निकली संचारी रोगों के प्रति जागरूकता रैली
1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संग्रामपुर की ओर से मंगलवार को संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष सिंह के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों व आमजन ने भाग लिया।यह जागरूकता रैली 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत के उपलक्ष्य में निकाली गई। रैली का उद्देश्य लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करना रहा।रैली में स्वास्थ्यकर्मियों ने साफ-सफाई बनाए रखने, जलजमाव से बचने और मच्छरों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ” और “स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोग हराना है” जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे लोगों का ध्यान इस गंभीर विषय की ओर आकर्षित हुआ।
अभियान के दौरान पूरे माह घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी जाएगी तथा संचारी रोगों से बचने के लिए उपाय बताए जाएंगे। इसके साथ ही 11 जुलाई से विशेष “दस्तक अभियान” की भी शुरुआत की जाएगी, जिसमें घरों में दस्तक देकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सेवाएं दी जाएंगी।इस कार्यक्रम में आरओ संतोष यादव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ज्ञान प्रकाश, बीपीएम शंभू नाथ पांडे, बीसीपीएम तीर्थराज यादव, फार्मासिस्ट आनंद गुप्ता, आशा संगिनी और आशा बहुएं शामिल रहीं।