सपहा गाँव : आंधी में पेड़ गिरने से दब कर मरी भैंस
किसान के परिवार पर आफत बन कर टूटी आंधी
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
बीती रात बरसात ने जहाँ गर्मी से राहत दी तो वहीं तेज़ आंधी ने इलाके में भारी ताबही मचाई। तेज़ आंधी की वज़ह से देवसरा ब्लॉक के सपहा गाँव निवासी रामकिशोर पाल की भैंस विशालकाय पेड़ गिरने की वज़ह से दब कर मर गई।