शहीद स्थल रूर में अवध किसान सभा की स्मृति में पुनर्जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न शहीद स्थल रूर में अवध किसान सभा की स्मृति में पुनर्जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ संपन्न
17 अक्टूबर के दिन ही अवध किसान सभा का औपचारिक गठन हुआ था

गाँव लहरिया न्यूज/हवलदार सिंह
रूर (पट्टी) 17 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद ,पट्टी तहसील अंतर्गत शहीद स्थल रूर में अवध किसान आंदोलन के प्रणेता /अगुवा बाबा रामचंद्र तथा ठाकुर झिंगुरी सिंह के किसान आंदोलन तथा संगठन दिवस की स्मृति में उपस्थित क्षेत्रीय/स्थानीय किसानों ,जनसमुदायों में किसान आंदोलन के इतिहास ,संघर्ष, संगठन,समन्वय ,जनजागृति हेतु पुनर्जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अवध किसान आंदोलन के प्रणेता बाबा रामचंद्र तथा ठाकुर झिंगुरी सिंह ,बाबा सहदेव सिंह की प्रतिमा पर कार्यक्रम अध्यक्ष तथा प्रमुख अतिथि डॉ चंद्रशेखर प्राण तथा अन्य सभी आदरणीय अतिथियों द्वारा माल्यार्पण तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व की स्मृति में उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के पूर्व निदेशक व तीसरी सरकार अभियान के संस्थापक डॉ चंद्रशेखर प्राण ने किया।
शहीद स्थल रूर अंतर्गत किसान आंदोलन के इतिहास ,आज के 17अक्तूबर, के ऐतिहासिक महत्त्व पर ठाकुर झिंगुरी सिंह के वंशज अधिवक्ता वंश बहादुर सिंह ने अतिशय ओजपूर्ण तथा प्रभावपूर्ण शैली में अपने विचार व्यक्त किया। किसान आंदोलन पर आधारित प्रेरणादाई गीत तथा स्वागत गीत श्रीमती संजू देवी तथा उनकी सहयोगी सहेलियों ने स्वर लय के साथ प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शिक्षाविद, सामाजिक गुणों से ओतप्रोत ,प्रमुख विचारक ,भारतीय किसानों के शुभचिंतक अनिल प्रभाकर तथा प्रतापगढ़ जनपद के सांसद संगमलाल गुप्ता के विद्वान प्रतिनिधि आचार्य विष्णु दत्त तिवारी ने किसान आंदोलन के संगठन दिवस , किसानों की समस्याओं तथा उनके समुचित समाधान , प्रादेशिक कार्यकारिणी के गठन पर अपने सृजनात्मक मंतव्य प्रस्तुत किए। ,उप राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित मुन्नी बेगम ने भी किसान आंदोलन तथा संगठन पर अपने ओजस्वी एवं क्रांतिकारी/ज्वलंत विचार प्रस्तुत किए । पूर्व प्रधाधाध्यापक तथा अनुभवी शिक्षाविद हरिशंकर पांडेय (विद्यार्थी) ने किसान संगठन के आयोजन ,नियोजन ,नेतृत्व, गतिशील संचालन तथा क्रियान्वयन विषय पर अपने प्रेरक मंतव्य तथा मनोगत व्यक्त किए। ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान रमेश बहादुर सिंह , एवं मोहम्मद हनीफ ,वर्तमान प्रधान अरविंद वर्मा ,पूर्व बी. डी. सी दिलबहार, तरुण चेतना के संस्थापक नसीम अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता शमीम अंसारी, लहरिया न्यूज चैनल के संपादक आशीष तिवारी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा सहदेव सिंह के पौत्र हवलदार सिंह (देवी प्रसाद सिंह), शिक्षक उदयप्रताप( मुन्ना सिंह),सहित किसान संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों ने भी किसान संगठन के स्वरूप , गतिशील नेतृत्व ,किसानों तथा जवानों के राष्ट्रीय विकास तथा सुरक्षा एवं संरक्षा में योगदान पर गहन चर्चा तथा परिचर्चा किया। शहीद स्मारक,शहीद स्थल पर किसान आंदोलन में शहीद किसानों की स्मृति में शोक संवेदना भी व्यक्त की गई।
सांसद प्रतिनधि ने किया आचार्य विष्णुदत्त तिवारी ने किया हाई मास्क लाईट का शिलान्यास
शहीद स्मारक रूर में सांसद संगमलाल गुप्ता के प्रतिनिधि आचार्य विष्णु दत्त तिवारी जी द्वारा सांसद द्वारा उदघोषित /मान्य हाई मास्क लाईट का शिलान्यासकिया गया। इस अवसर पर लगभग बड़ी संख्या में किसानों ,महिलाओं तथा बच्चों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन,नियोजन ,संयोजन तथा क्रियान्वयन अवध किसान महोत्सव के तत्वावधान में किया गया।कार्यक्रम का संचालन जनगणना राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह संपन्न किया जबकि उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन पूर्व बी. डी .सी,युवा किसान संगठन के नेता तथा ठाकुर झिंगुरी सिंह के प्रपौत्र दिनेश सिंह ने कुशलता पूर्वक व्यक्त किया। किसान संगठन प्रतीक दिवस कार्यक्रम आनंददाई,प्रेरणादाई तथा संदेश का सूचक रहा।