पी.जी. कॉलेज पट्टी में बी.ए., बी.एस-सी. व एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के फार्म वितरण की तैयारी पूर्ण

प्रवेश प्रक्रिया 1 मई से होगी शुरू

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (बी.ए., बी.एस-सी.) तथा स्नातकोत्तर (एम.ए.) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया आगामी 1 मई से शुरू होने जा रही है।महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश फार्म पूर्ण रूप से भरकर संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) एवं चरित्र प्रमाण-पत्र के साथ 31 मई 2025 तक महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।

जन सूचना अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि बी.ए. एवं बी.एस-सी. में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों का साक्षात्कार 5 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के लिए हिन्दी, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, गृहविज्ञान, भूगोल तथा प्राचीन इतिहास विषयों में भी प्रवेश हेतु फार्म 1 मई से वितरित किए जाएंगे।महाविद्यालय प्रशासन ने समस्त अभ्यर्थियों से समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button