फिर हुई बारिश और डूब गया अस्पताल, मरीजों की बढ़ी मुसीबतें
प्रशासन का अनदेखा, वैकल्पिक रास्ता अब तक नहीं

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
एक बार फिर थोड़ी सी बारिश ने सेठ पन्ना लाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। मंगलवार को हुई हल्की बारिश के बाद सी एच सी पट्टी का तालाब में तब्दील हो गया। जगह-जगह जलभराव के चलते मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया।
प्रशासन का अनदेखा, वैकल्पिक रास्ता अब तक नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन चाहे तो पर्ची काउंटर की ओर से एक वैकल्पिक रास्ता बनवा सकता है, लेकिन मरीजों की सुविधा की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। हर साल बारिश में यही स्थिति बन जाती है, जिससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
6 इंच बोर से बढ़ा खतरा, भूजल दूषित
जलभराव से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन ने नाली या सोख्ता बनवाने के बजाय 6 इंच का बोर खुदवा दिया है। इससे परिसर का पानी तो निकल रहा है, लेकिन उसका खामियाजा आसपास के लोग भुगत रहे हैं। भूजल दूषित होने से पड़ोस के घरों के हैंडपंप का पानी पीने लायक नहीं बचा। लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
केंद्र अधीक्षक डॉ अखिलेश जायसवाल ने कहा, वैकल्पिक रास्ते पर हो रहा विचार
इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अखिलेश जायसवाल का कहना है, “वैकल्पिक रास्ते पर विचार किया जा रहा है। मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। अस्पताल परिसर नीचे होने के कारण जलभराव की समस्या आती है। फिलहाल बोर और दो चेंबर बनाकर पानी सोखने की व्यवस्था की गई है।”