किसकी सह पर लगी मेला क्षेत्र में ‘अंडे’ की दुकान

पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले में लगी अंडे की दुकान

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले में लगी अंडे की दुकान

पट्टी के ऐतिहासिक दशहरे मेले में अंडा/मांस/मदिरा/जुवा प्रतिबंधित रहता है. लेकिन इस बार मेला क्षेत्र में लगी अंडे की दुकान से स्थानीय लोगों में चर्चा शुरू हो गई है कि जो कभी नही हुआ इस बार हो रहा है.

गाँव लहरिया को भेजे गए फोटो और सन्देश में एक जागरूक नागरिक ने इस बाबत सवाल उठाया कि जब मेला क्षेत्र में यह प्रतिबंधित है तो किसकी सह पर अंडे का ठेला लगाया गया.

राम नारायण इंटर कालेज के गेट के समीप लगा है ठेला

मेले में अंडे की दुकान लगाना प्रतिबंधित है. मेला समिति के सह प्रबंधक राम चरित्र वर्मा से जब गाँव लहरिया संवादाता ने इस बाबत पूछताछ की तो उन्होंने कहा मेला क्षेत्र में मेला क्षेत्र में अंडा मांस मदिरा जुवा पूर्ण रूप से प्रातिबंधित है यदि कोई इसका उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध समिति कार्यवाही करेंगी. मेला क्षेत्र की सीमा बताते हुए सह प्रबंधक ने बताया कि रामनारायण इंटर कालेज तक मेला क्षेत्र की सीमा है.

Related Articles

Back to top button