बिजली न रहने से नहीं हो सका एक भी एक्स-रे, मरीजों को भारी दिक्कत

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
शनिवार को अमेठी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) संग्रामपुर में बिजली न होने के कारण एक भी मरीज का एक्स-रे नहीं हो सका। सुबह अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई जो दिनभर बहाल नहीं हो सकी। इस वजह से अस्पताल में आए मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।CHC प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में बड़े जनरेटर की सुविधा नहीं है, जिसके कारण एक्स-रे जैसी जरूरी सेवाएं पूरी तरह बाधित रहीं। डॉक्टरों और स्टाफ ने सीमित संसाधनों में मरीजों की सेवा करने का प्रयास किया, लेकिन एक्स-रे जैसे जांच कार्य नहीं हो सके।वहीं अस्पताल में आए कुछ मरीजों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे की अच्छी सुविधा उपलब्ध है, लेकिन बिजली न होने की वजह से उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हुआ।सीएमओ अमेठी डॉ. अंशुमान सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बिजली संकट से निपटने के लिए बड़े जनरेटर की व्यवस्था की मांग की गई है।