पट्टी में मिशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, जनसैलाब उमड़ा

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
शनिवार को पट्टी नगर राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो गया, जब मिशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर विजय उत्सव के रूप में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस ऐतिहासिक मौके पर नगर की सड़कों पर हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए।तिरंगा यात्रा की शुरुआत पट्टी ब्लॉक सभागार से शाम 5 बजे की गई। यात्रा पट्टी चौक, सिविल लाइन रोड होते हुए ढकवा मोड़ तक निकाली गई। इस भव्य आयोजन में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’, ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह, सुशील सिंह, कमलकांत यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।यात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज, देशभक्ति गीतों से सजी डीजे की धुन और भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों ने माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। तिरंगा थामे जनसमूह के साथ-साथ आसमान में छोड़े गए रंग-बिरंगे पटाखों ने आयोजन को और भव्य बना दिया।इस यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने न केवल भाग लिया, बल्कि पट्टी ब्लॉक पर पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का अभिनंदन भी किया। इस दौरान मातृशक्ति ने भी भारत माता की जय के उद्घोष के साथ तिरंगा थामे कदम से कदम मिलाया।
प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।
पट्टी कोतवाल आदित्य सिंह, सीओ मनोज रघुवंशी और एसडीएम तनवीर अहमद अपने दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।