सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, डीएम को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी विद्यालयों को मर्ज करने के प्रस्ताव के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर डीएम कार्यालय का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब, किसान और मजदूर परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर उन्हें अंधकार में ढकेलने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करना जन विरोधी निर्णय है और कांग्रेस इसका सड़कों पर विरोध करती रहेगी।पिछड़ा वर्ग विभाग के ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। सरकारी स्कूलों को बंद कर जनता के बच्चों को अशिक्षित रखने की योजना बनाई जा रही है।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा, पूर्व प्रत्याशी सुनीता सिंह पटेल, प्रेम सागर पाल, महेंद्र यादव, महेंद्र शुक्ला (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल), लाल बहादुर पटेल, चंद्रनाथ शुक्ला, मो. इश्तियाक, बृजेश यादव, पवन विश्वकर्मा, अंजुम बानो, मो. फरीद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीरज त्रिपाठी और संचालन राजेंद्र वर्मा ने किया।