मां बेल्हा देवी धाम में लव जिहाद का मामला, मुस्लिम युवक हिंदू नाम बताकर कर रहा था विवाह

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।

मां बेल्हा देवी धाम में शनिवार को लव जिहाद का मामला सामने आया, जब एक मुस्लिम युवक हिंदू नाम बताकर एक हिंदू युवती के साथ मंदिर में विवाह करने पहुंचा। स्थानीय पुजारी को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ और पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम राजू बताया। जब पुजारी ने आधार कार्ड दिखाने की मांग की तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुजारी ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह मुस्लिम समुदाय का है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर भेज दिया।

कोतवाली का घेराव, मुकदमा दर्ज

घटना की जानकारी होते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया और प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संगठन की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर युवक के खिलाफ धर्मांतरण और लव जिहाद के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।कोतवाली का घेराव करते समय विजय सिंह बजरंगी, नवीन पाल, अनुराग सिंह, रमेश सिंह पटेल, राहुल उपाध्याय, मनीष सिंह, अरविंद सिंह और शुभम सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button