सड़क दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही झुकी कटीली झाड़ियां

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
संग्रामपुर क्षेत्र की सड़कों पर झुकी कटीली झाड़ियों ने राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा खड़ा कर दिया है। सड़कों के किनारे उगी झाड़ियां सड़क के आधे हिस्से पर फैल गई हैं, जिससे वाहन चालकों को बचाव में बार-बार दूसरी दिशा में गाड़ी मोड़नी पड़ती है और हादसे हो रहे हैं।क्षेत्र के अमेठी-कालिकन मार्ग, विशेश्वरगंज-कालिकन मार्ग, चंद्रिकन-कालिकन मार्ग सहित दर्जनों संपर्क मार्गों पर यह स्थिति बनी हुई है। इन मार्गों पर कई बार झाड़ियों से बचने के प्रयास में वाहन आपस में टकरा चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठा है।
राहगीरों का कहना है कि यदि समय रहते इन झाड़ियों की छंटाई नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।