चयन वेतनमान को लेकर बीएसए से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल,12460शिक्षक भर्ती के अवशिष्ट वेतन पर भी चर्चा

बीएसए बोले- बुधवार तक होगा समाधान, शिक्षक बोले- अब इंतजार नहीं

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी।

चयन वेतनमान की समस्या को लेकर शिक्षकों का धैर्य जवाब देने लगा है। बीते 6 माह से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के बीच उलझे शिक्षकों का वेतनमान न तो पोर्टल पर स्वीकृत हो पा रहा है और न ही विभागीय अधिकारी आदेश जारी कर रहे हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय तिवारी से मिला।शिक्षकों ने कहा कि “ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते चयन वेतनमान और GPF लोन स्वीकृत नहीं हो पा रहा है। पोर्टल पर नाम तक नहीं दिख रहे। पहले जैसी स्थिति आज भी बनी हुई है। अगर एक सप्ताह में आदेश नहीं हुए तो आंदोलन होगा।”

बीएसए ने दिलाया भरोसा

इस पर बीएसए श्री तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि “फाइल को सीडीओ अमेठी के पास ऑफलाइन अनुमति के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी से अनुमति मिलते ही चयन वेतनमान के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। सभी शिक्षक अपनी पत्रावली तैयार रखें। बुधवार तक समाधान हो जाएगा।”

12460 शिक्षक भर्ती के अवशिष्ट वेतन पर भी चर्चा

प्रतिनिधिमंडल ने 12460 भर्ती शिक्षकों के अवशिष्ट वेतन आदेश पर भी सवाल उठाए। तय हुआ कि जल्द ही सभी शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी, जिसमें सत्यापन की स्थिति स्पष्ट होगी। जिनका सत्यापन पूरा होगा, उनके आदेश शीघ्र निर्गत किए जाएंगे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय, दिनेश तिवारी, संयुक्त मंत्री चंद्रभान यादव, संगठन मंत्री विष्णुकांत पाठक, आय-व्यय निरीक्षक अखिलेश मिश्र, मीडिया प्रभारी हरिकेश यादव, संग्रामपुर अध्यक्ष विवेकानंद द्विवेदी, प्रेमचन्द्र, इरफान सिद्दीकी, जगन्नाथ पाण्डेय, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button