पट्टी में फर्जी पैथोलॉजी सेंटरों की बाढ़,बिना रजिस्ट्रेशन नौसिखिए कर रहे जांच, मरीजों की जान से खिलवाड़

स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से कलेक्शन सेंटर की आड़ में फल-फूल रहा गोरखधंधा

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी

नगर में अवैध पैथोलॉजी सेंटरों का मायाजाल फैलता जा रहा है। हालत यह है कि दर्जनों सेंटर बिना किसी रजिस्ट्रेशन और योग्य स्टाफ के धड़ल्ले से मरीजों का खून जांच रहे हैं। इन लैबों में प्रशिक्षित टेक्नीशियन तो दूर, नौसिखिए युवक सैंपल लेकर खुद ही रिपोर्ट थमा रहे हैं। इससे मरीजों की जान से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है।

CHC के आसपास सबसे ज्यादा फर्जी लैब

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के इर्द-गिर्द सबसे ज्यादा अवैध सेंटर सक्रिय हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन लैबों में न डॉक्टर हैं, न ही कोई अधिकृत लैब टेक्नीशियन। मजबूर मरीजों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है।

कमीशनखोरी के खेल में पिस रहा गरीब

सूत्रों का दावा है कि कई डॉक्टर भी इन अवैध सेंटरों से मिले हुए हैं। मरीजों को जांच के नाम पर इन्हीं लैबों में भेजा जाता है और बदले में मोटा कमीशन लिया जाता है। इस गठजोड़ में गरीब मरीज दोहरी मार झेल रहा है – एक तरफ गलत रिपोर्ट, दूसरी तरफ इलाज का बोझ।

स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी या लापरवाही?

सवाल उठ रहा है कि आखिर स्वास्थ्य महकमा इन फर्जी सेंटरों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा? क्या विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है?

क्या बोले एडिशनल सीएमओ

एडिशनल सीएमओ डॉ. राजेश ने कहा, “कई बार छापेमारी की गई है, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही संचालक सेंटर बंद कर भाग जाते हैं। अब एक विशेष टीम बनाकर जल्द ही सभी अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर एक साथ कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

Back to top button