एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिला सहकारी बैंक में हुआ वृक्षारोपण
एक दिन में 37 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के तहत नंदन भैया ने लगाया पौधा

गाँव लहरिया न्यूज़/मंगरौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेशभर में चल रहे एक दिन में 37 करोड़ वृक्षारोपण महाअभियान के तहत बुधवार को जिले में व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया गया।इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक प्रांगण में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष एवं मंगरौरा के ब्लॉक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन भैया ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वृक्षारोपण के दौरान नंदन भैया ने कहा, “मां के नाम एक पौधा लगाकर हम न सिर्फ पर्यावरण को बचा सकते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी ऑक्सीजन का खजाना छोड़ सकते हैं। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर अनुपम सिंह , अतुल सिंह, गोलू सिंह, विशाल सिंह, अमन सिंह, प्रधान मनीष सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण को बचाने और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।