61 माताओं को मिला “ग्रीन गोल्ड” कार्ड

उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण को लेकर नई पहल, जन्म के साथ मिली हर मां को हरियाली की सौगात

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को “हरित प्रदेश” बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चले वृहद वृक्षारोपण महाभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई। इस पहल के तहत अमेठी तहसील में जन्म के साथ हर मां को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया।वन विभाग की टीम ने अमेठी तहसील के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर इस अभियान को सफल बनाया। 1 से 7 जुलाई के बीच जन्मे 61 बच्चों की माताओं को इमारती लकड़ी का एक पौधा और “ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र” देकर सम्मानित किया गया।

चारों सीएचसी पर बांटे गए पौधे

अमेठी तहसील के अमेठी, भेंटुआ, भादर और संग्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नवजात शिशुओं की माताओं को प्रमाण पत्र और पौधे देकर हरियाली की अलख जगाई गई।डिप्टी रेंजर बृषकेतु श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और माताओं को वृक्षों की देखरेख के लिए प्रेरित करना है।

Related Articles

Back to top button