“एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर महाविद्यालय में हुआ पौधरोपण

NSS स्वयंसेवकों ने लिया देखरेख का संकल्प, परिसर में आंवला, नीम और शीशम के लगाए गए पौधे

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

स्थानीय सनातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में बुद्धवार को वृहद वृक्षारोपण महाभियान के तहत “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” थीम पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर में आंवला, नीम, अमरूद और शीशम के 300पौधे रोपे गए। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों को पौधों की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया।

प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुसार आस-पास के अन्य महाविद्यालयों में भी पौधरोपण कार्य संपन्न कराया गया।

 

पौधों का आवंटन इस प्रकार किया गया

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बालिका महाविद्यालय, विनैका – 300 पौधे

पनाऊ देवी महाविद्यालय, केवटली – 300 पौधे

आर.आर. महाविद्यालय, दलापुर – 300 पौधे

पारसनाथ महाविद्यालय, बैजलपुर – 300 पौधे

नारायण महाविद्यालय, गधियॉवा पट्टी – 300 पौधे

रामकृपाल सिंह महाविद्यालय, सराय भिखारी – 100 पौधे

चारों इकाइयों ने निभाई सक्रिय भूमिका

पौधरोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारियों में डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, रागिनी सोनकर और डॉ. देवेन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे।

जनसूचना अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि यह महाभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल है।

Related Articles

Back to top button