विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

सेवा सप्ताह के तहत शिवगढ़ प्रखंड के बीरापुर बाजार में कार्यक्रम

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शिवगढ़ प्रखंड के बीरापुर बाजार में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व निहाल सोनी ने किया।

इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिन्स बरनवाल ने कहा, “संगठन का लक्ष्य है कि हर गांव में पौधे लगाकर प्रकृति का संतुलन बनाए रखा जाए।” उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का आह्वान किया।कार्यक्रम में सह संयोजक अमन दुबे, कृतेश दुबे, नीरज सरोज, ऋषि पांडेय, शुभम पांडेय, हर्ष पांडेय, आनंद शर्मा, वैभव तिवारी, हर्षित दुबे, और अनिरुद्ध शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button