कांग्रेस का संग्रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए बृजेश मिश्रा

कांग्रेस नेताओं ने किया फूल-मालाओं से स्वागत, मिश्रा बोले- संगठन को करूंगा और मजबूत

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

गुरुवार रात जिला कांग्रेस कार्यालय से जारी सूची में संग्रामपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में बृजेश मिश्रा को नियुक्त किया गया। मिश्रा के नाम की घोषणा होते ही क्षेत्रीय और जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया।शुक्रवार को संग्रामपुर क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिश्रा का फूल-मालाओं और मिठाई के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने मिश्रा की नियुक्ति को पार्टी के लिए एक नई ऊर्जा का संचार बताया।कांग्रेस नेता सुभाष सिंह ने कहा, “बृजेश मिश्रा के सहयोग से पार्टी लगातार संग्रामपुर क्षेत्र में मजबूत होती रही है। उनके अध्यक्ष बनने के बाद सदस्यता अभियान को नई गति मिलेगी।”धीरज सिंह कैंटी ने इसे पार्टी के लिए “संजीवनी” बताया और कहा कि मिश्रा के नेतृत्व में युवाओं का झुकाव कांग्रेस की ओर और बढ़ेगा।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हीरामन कनौजिया, बलराम वर्मा, विजेंद्र सिंह लोहा, इंद्रभान सिंह प्रधान, सत्येंद्र सिंह समेत कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने कहा कि, “कांग्रेस ने जिस विश्वास के साथ मुझे संग्रामपुर का दायित्व सौंपा है, मैं पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करूंगा।”

Related Articles

Back to top button