सर्पदंश से दो वर्षीय बच्ची की हालत नाजुक, प्रयागराज रेफर

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
शनिवार सुबह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के केल्लाही बाजार स्थित पुन्न पुर मजरे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जितेंद्र वर्मा की दो वर्षीय पुत्री शिवांसी वर्मा को घर में घुसे एक विषैले सांप ने डंस लिया। परिजनों के अनुसार सुबह के समय घर में बिजली नहीं थी, जिससे कमरे में अंधेरा छाया हुआ था। इसी दौरान अचानक एक काला सांप घर में प्रवेश कर गया और मासूम शिवांसी को डंस लिया।परिजनों ने बिना समय गंवाए बच्ची को निजी वाहन से जिला अस्पताल प्रतापगढ़ पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां बच्ची का इलाज जारी है।घटना के बाद परिजनों ने एक सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया। क्षेत्र में इस दर्दनाक घटना से दहशत का माहौल है।