थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
शनिवार को थाना संग्रामपुर परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों की विभिन्न शिकायतों को सुना गया। इस मौके पर कुल 8 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें अधिकांश जमीन से संबंधित विवाद शामिल थे।थाना दिवस प्रभारी व थाना संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को जांच कर शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया। मौके पर एक मामले का तत्काल निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण के बाद किया जाएगा।थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने कहा, “विवाद मानव जीवन में सबसे अधिक हानि पहुंचाने वाले कारकों में से एक है, जो व्यक्ति को न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर भी कमजोर कर देता है। ऐसे में आवश्यक है कि विवादों का समय रहते समाधान हो।”इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव, समस्त लेखपाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।