स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने पर मिलेगा प्रोत्साहन, संग्रामपुर सीएचसी में लगा एचआरपी डे कैंप

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में ‘एचआरपी डे’ के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 30 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।शिविर के दौरान सभी महिलाओं की ब्लड प्रेशर, वजन, खून की मात्रा समेत कई महत्वपूर्ण जांचें की गईं। मौसमी फल वितरण कर पोषण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई। परीक्षण में तीन महिलाओं को एचआरपी (High Risk Pregnancy) की श्रेणी में चिन्हित किया गया, जबकि आठ महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए रेफर किया गया।स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल के लिए महीने में चार बार एचआरपी डे के तहत कैंप लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षित प्रसव के लिए न केवल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध है, बल्कि संस्थागत प्रसव कराने पर महिलाओं को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है।डॉ. सिंह ने ग्रामीण महिलाओं से अपील की कि वे घर की बजाय स्वास्थ्य केंद्र पर ही प्रसव कराएं ताकि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहें। इस अवसर पर महिला डॉक्टर, एएनएम, बीपीएम, बीसीपीएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और वार्ड ब्वॉय ने विशेष सहयोग किया।