दहेज मुक्त भारत, नशा मुक्त भारत के लिए दिलाई गई प्रतिज्ञा
शिविरार्थियों ने किया वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत के संकल्प दिलाए गए।
उत्तर प्रदेश राज्यपाल सचिवालय, लखनऊ के निर्देशानुसार दोपहर 12:15 बजे सभी शिविरार्थियों ने दहेज उन्मूलन और नशामुक्ति को बढ़ावा देने हेतु प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. देवेंद्र नारायण पाण्डेय, डॉ. दिलीप सिंह और डॉ. रागिनी सोनकर उपस्थित रहे।
शिविरार्थियों ने किया वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग
शिविर के दूसरे सत्र में दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शिविरार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए।इस संबंध में जानकारी महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने दी।