संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगायी फांसी

कुख्यात काशीराम कालोनी के बगल की है घटना

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

काशीराम कालोनी के बगल आज सुबह इरफ़ान ना के एक व्यक्तीने फांसी लगाकर जान दे दी .सुबह पांच बजे संदिग्ध दशा में युवक की फांसी लगाने से मौत हो गयी.मृतक युवक का नाम इरफान खान बताया जा रहा है. घटना को देख घर व घर के आसपास के लोग ने साधी चुप्पी, घटना के संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लोग. मृतक व्यक्ति के 3 बच्चे हैं पहला 8 साल का दूसरा 5 साल का तीसरा 2 साल का.

Related Articles

Back to top button