सेतापुर गांव: अधिकारियों की मिलीभगत से, करा लिया गौशाला का लाखों रुपए भुगतान
बिना निर्माण कार्य के गौशाला का लाखों रुपए भुगतान करा लेने की शिकायत मुख्यमंत्री से,पीड़ित ने जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से भी की शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज/आसपुर देवसरा
विकास खंड आसपुर देवसरा क्षेत्र के सेतापुर गांव निवासी कमलेश कुमार सिंह पुत्र सीताराम सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल तथा जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी राजकुमारी सिंह के नाम पर एक काऊ सेट गौशाला स्वीकृति हुआ था। बिना किसी सूचना और जानकारी के राजकुमारी के नाम पर 1.28 एक लाख अठाइस हजार रुपए गौशाला के नाम पर निकाल लिया गया कमलेश कुमार सिंह को माह जून मे जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने ने संबंधित ब्लाक कर्मचारी व ग्राम प्रधान से सम्पर्क किया तो बताया गया कि आप का गौशाला अभी आया नहीं है। इस मामले में पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल तथा जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।