पीसीएस-2023 इंटरव्यू : प्राण प्रतिष्ठा के लिए आखिर 22 तरीख ही क्यों ?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के इंटरव्यू में भी बृहस्पतिवार को अभ्यर्थियों से राम मंदिर से जुड़े प्रश्न पूछे गए, साथ ही प्रशासनिक और देश की अर्थ व्यवस्था पर भी भावी अफसरों की राय जानी गई.

गाँव लहरिया न्यूज / प्रयागराज

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के इंटरव्यू में साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों से राम मंदिर से जुड़े विभिन्न प्रश्न किए गए,

‘अयोध्या में राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही क्यों की जा रही है? राम मंदिर निर्माण में किन पत्थरों का प्रयोग किया गया है?’ यह सवाल पीसीएस-2023 के इंटरव्यू के दौरान चौथे दिन यानी बृहस्पतिवार को पूछा गया.

इंटरव्यू के चौथे दिन में छह बोर्ड बैठे, जिन्होंने 90 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया, इंटरव्यू के दौरान अयोध्या के साथ महिला सशक्तिकरण और इसके विविध पहलुओं से जुड़े सवालों की संख्या अधिक रही, साथ ही कृषि से संबंधित सवाल भी किए गए, परिस्थिति आधारित सवालों का भी अभ्यर्थियों को जवाब देना पड़ा, विषयाें से जुड़े सवाल बहुत कम पूछे गए.

अभ्यर्थियों से कृषि से संबंधित कई सवाल पूछे गए, मसलन, ‘नेचुरल फार्मिंग क्या है और इसे कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है?’ ‘महिलाओं का कृषि में क्या योगदान रहा है? ‘कृषि से जुड़े तीनों कानूनों को क्या वापस लेना चाहिए था?’ एक अभ्यर्थी से परिस्थिति आधारित सवाल किया गया कि आप एसडीएम हैं और आपके क्षेत्र में इंडस्ट्रियल डिजास्टर होता है तो उससे कैसे निपटेंगे?

महिलाओं से जुड़े सवाल भी पूछे गए

एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह की चुनौतियां हैं, उनसे निपटने के लिए प्रशासक में क्या गुण होने चाहिए? महिलाओं से जुड़े सवाल पूछे गए कि परिवार बनाने में महिलाओं का क्या योगदान होता है? महिला सशक्तीकरण के लिए क्या करेंगी? प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामलों में कमी कैसे लाई जा सकती है?’

वहीं, एक अभ्यर्थी से सवाल किय गया कि अगर आप डिप्टी जेलर हैं तो जेल सुधार के लिए आपने क्या कदम उठाएंगे? बंदियों को सुधारने के लिए बेहतर तरीका क्या है? एक सवाल यह भी पूछा गया कि एसडीएम बने तो शहीदों के परिवार वालों के लिए क्या करेंगे? क्या किसी को शहीद का दर्जा दे देना काफी है? एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि एसडीएम बने तो माध्यमिक शिक्षा में किस तरह सुधार लाएंगे?

आज पूरी हो जाएगी इंटरव्यू की प्रक्रिया

पीसीएस-2023 की इंटरव्यू प्रक्रिया 12 जनवरी को पूरी हो जाएगी, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की प्रक्रिया आठ माह में पूरी कर लेगा, जो एक रिकॉर्ड है, पीसीएस के 254 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू आठ जनवरी से शुरू हुए थे, कुल 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था.

 

Related Articles

Back to top button