कौन होगा पट्टी का चेयरमैन? गाँव लहरिया के ऑनलाइन पोल में भाग लें और बताएं आपने किसे चुना अपना चेयरमैन और सभासद

गाँव लहरिया न्यूज/अंकित पाण्डेय 

निकाय चुनाव के बाद सबसे ज्यादा सवाल इस बात को लेकर उठ रहा है की अब शहर में किसकी सरकार बनेगी. गाँव लहरिया न्यूज ने  चुनावी कवरेज के दौरान पट्टी शहर के लोगों को निस्पक्ष सूचना देने का कार्य किया. यह तभी संभव हो पाया जबकि पट्टी की जनता ने हम पर विश्वास किया और साथ दिया. गाँव लहरिया न्यूज टीम ग्राउंड पर सर्वे तो कर ही रही है साथ ही एक ऑनलाइन एग्जिट पोल की लिंक भी तैयार की है. पट्टी नगर के मतदाताओं से अपील है की वे ईमानदारी से अपनी बात बताएं. पोल में आपकी पहचान गुप्त रहेगी. विशेष निवेदन है कृपया पट्टी नगर पंचायत के मतदाता जिन्होंने वोट दिया है वही इस सर्वे में हिस्सा लें .

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और बता दें कौन होगा पट्टी का चेयरमैन ? कौन होगा आपके वार्ड का सभासद 

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfeN_U22qyPHs8vd68SIuu5CGHuCjFIiCGKH0_6Dyq2foja1A/viewform?usp=pp_url

Related Articles

Back to top button