आधी रात को जब पट्टी बन गयी’पेरिस’
डीजे पर कुछ थिरके तो कुछ थर्राए, सकुशल संपन्न हुआ दुर्गा पूजा समारोह
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
अपनी पट्टी क्या का पेरिस से कम है ? जिसने भी रात को डीजे की धमक सुनी लाइट की चमक देखी उसके दिल में बस यही ख्याल आ रहा था की अपना पट्टी क्या पेरिस से कम थोड़े है. जैसे जैसे दशहरा की रात गहरा रहा थी डी जे की धमक और लाइटों की चमक बढती जा रही थी और उन लाइटों की चमकीली रौशनी में क्षेत्र के युवाओं के हौसलों की चमक भी बढती जा रही थी और साथ ही साथ डीजे की धमक भी बढती जा रही थी..डीजे पर कुछ थिरके जा रहे थे तो कुछ थर्राए जा रहे थे खैर पट्टी क्षेत्र का नवरात्री उत्सव सकुशल संपन्न हुआ.
पुलिस रही टाइट: नये कोतवाल अर्जुन सिंह ने पास की अग्नि परीक्षा
दुर्गा पूजा समापन के अवसर पर पुलिस महकमा चौकन्ना रहा नतीजतन क्षेत्र में छिट-पुट घटनाओं को छोड़ दिया तो पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक बीता. पट्टी के नए कोतवाल के सामने दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक संपन्न कराने की चुनौती थी जिसको उन्होंने बखूभी निभाया. दशहरे की सुबह ASP(E) विद्यासागर मिश्र (आईपीएस) के साथ नगर में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने से लेकर बुद्धवार शाम को क्षेत्र की आखिरी चौकी का विसर्जन करवाकर कोतवाली लौटे कोतवाल अर्जुन सिंह ने गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान कहा कि क्षेत्र में सकुशल मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हो गया कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही घटी.