अध्यक्षी को लेकर साइलेंट हैं वार्ड नम्बर 7 के मतदाता, सभासदी का हो रहा जबरदस्त प्रचार

गाँव लहरिया न्यूज टीम

नगर पंचायत चुनाव में वार्ड यात्रा के दौरान वार्ड नम्बर 7 में प्रचार करने वाले कर्यकर्ताओं का हुजूम दिखा करीब पहुचने पर पता चाल की वार्ड से सभासद पद हेतु  निर्दल प्रत्यासी ऊषा देवी के समर्थन में पुत्र गौरव श्रीवास्तव संग समर्थकों की टोली थी. देखिये क्या कुछ कहा प्रचारकों की टोली ने?

अध्यक्ष पद पर किसको करेंगे सपोर्ट ? सवाल पर साइलेंट हो गए मतदाता

अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत पट्टी का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है जहाँ एक तरफ वार्ड नम्बर आठ में भाजपा के पक्ष में लोग खुल कर बोल रहे थे तो वही आठ में सवाल करने पर सीधा जवाब नहीं मिल रहा था. काहिर वोट देना और गुप्त रूप से देना मत्दाताओंका अधिकार है गओंलाहरिया न्यूज टीम उनकी इस भावना का सम्मान करती है.

Related Articles

Back to top button