वार्ड न०7 के सभासद प्रतिनिधि गौरव श्रीवास्तव ने एक वर्ष पूर्ण होने पर दिया ब्यौरा
वार्डवासियों ने दिए 10 में से 8 नंबर
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
नगर पंचायत पट्टी के पदाधिकारियों के शपथ लिए आज एक वर्ष पूर्ण हो गए ऐसे में टीम गांव लहरिया आज क्षेत्र में पड़ताल कर रही थी । उक्त पड़ताल में वार्ड न० 7 के प्रतिनिधि गौरव श्रीवास्तव से उनके वार्ड के वोटर्स खासे संतुष्ट नजर आ रहे हैं । अपने एक वर्ष के कार्यकाल में वार्ड के लगभग सभी बंद पड़े नलों का रिबोर करवाना हो, या छूटी हुई छोटी छोटी इंटरलाकिंग का निर्माण, और नई नालियों को पास करवा के उनके कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखना, तथा प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुलभ रहना तथा सुख दुख में शामिल होना, और इसी प्रकार से लाइट, ट्रांसफर खराब होने पर तत्काल संज्ञान ले कर कार्यवाही करवाना, मच्छरों से बचाव हेतु फॉगिंग, सफाईकर्मियों पर सख्त रहना, इन सब कार्य प्रणालियों ने उन्हें वार्ड में लोकप्रिय बना रहा है ।
गौरव का कहना है कि उनकी कार्यशैली के पीछे उनकी मां सभासद ऊषा श्रीवास्तव का आशीर्वाद भी उन्हें निरंतर मिल रहा है जो उन्हें लगातार वार्ड के निवासियों की देखरेख के लिए निर्देशित करती रहती हैं ।