तहसील में बवाल : अधिवक्ताओं और SDM में ठनी रार

तहसील में SDM को बैठने नही दिया, कोतवाली में मनाया गया तहसील दिवस

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं ने SDM के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए शासन से उनके स्थानांतरण के लिए उच्च अधिकारि यों से शिकायत की….लेकिन शासन की तरफ से कोई हरकत ना होने की वजह से अधिवक्ताओं में निराशा है. अपनी उपेक्षा से आहात अधिवक्ताओं ने आज यह निर्णय लिया की SDM को तहसील में घुसने नहीं दिया जायेगा. हुआ भी ऐसा अधिवक्ताओं के विरोध के चलते SDM तहसील में नही घुस पाए और नतीजतन आज होने वाले तहसील दिवस का आयोजन कोतवाली में संपन्न हुआ.  पूरे मामले पर बात करने के लिए SDM से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहो उठा. बार ऐशोसिएसन के अध्यक्ष राधारमण मिश्रा से बात की अतुल पुजारी ने देखें वीडिओ…

Related Articles

Back to top button