सपा नेता के पुत्र को जान से मारने की धमकी, पुलिस से शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जीतलाल यादव उर्फ पप्पू यादव के पुत्र शुभम यादव को बीते 15 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।धमकी मिलने से शुभम और उनका परिवार चिंतित है। घटना के तुरंत बाद शुभम ने पुलिस स्टेशन जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कॉल ट्रेस कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है और सभी ने प्रशासन से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।