पट्टी के राम नारायण इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव महोत्सव पर सूबे के नेताओ का लगेगा जमावड़ा
कल आयोजित होने वाली इस वार्षिक महोत्सव में उप मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा तमाम दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
गाँव लहरिया न्यूज / पट्टी
पट्टी के राम नारायण इंटर कॉलेज में आगामी 25 जनवरी को वार्षिकोत्सव एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जा रहा.आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के तमाम दिग्गज नेता करेंगे प्रतिभाग.कार्यक्रम का शुभारम्भ कल सुबह 10:30 बजे से होगा, आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजेंद्र प्रताप सिंह “मोती सिंह” करेंगे.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी होंगे शामिल.विशिष्ट अतिथियों में संगमलाल गुप्ता (सांसद प्रतापगढ़), धीरज ओझा (पूर्व विधायक रानीगंज), ओम प्रकाश तिवारी (सहसयोंजक भाजपा प्रबुद्ध समिति उत्तर प्रदेश), आशीष तिवारी (जिलाध्यक्ष भाजपा प्रतापगढ़), उमेश द्विवेदी (विधान परिषद् सदस्य), राजेंद्र मौर्या (विधायक सदर), जीतलाल पटेल (विधायक विश्वनाथगंज), हरिप्रताप सिंह (नगर पालिका अध्यक्ष प्रतापगढ़), शिवानी मातनहेलिया, राजकुमारी रत्ना सिंह (पूर्व लोकसभा सांसद प्रतापगढ़), आदि लोग की उपस्थिति रहेगी.कार्यक्रम में अभिनन्दन हेतु मुख्य रूप से राकेश कुमार सिंह (ब्लाक प्रमुख पट्टी), राजीव प्रताप सिंह (ब्लाक प्रमुख मंगरौरा), सुशील सिंह (ब्लाक प्रमुख बेलखरनाथ), कमलाकांत यादव (ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा), अशोक कुमार जायसवाल (नगर अध्यक्ष पट्टी), राम चरित्र वर्मा ( अध्यक्ष जिला योजना समिति), अवधेश सिंह ( अध्यक्ष सहकारिता) के साथ नगर के सभी सद्स्यगण, नगर के व्यापारीगण, अधिवक्तागण, शिक्षकगण व् चिकित्सक आदि की उपस्थिति रहेगी.उक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजक व विद्यालय के प्रबंधक विजयंत शर्मा ने गाँव लहरिया को दिया।