कान में तेल डाल कर बैठा है बिजली विभाग : ट्रक ने उड़ा दिया बिजली का तार …अँधेरे में डूबी रही पट्टी
बिजली विभाग को घनघोर लापरवाही बार बार चेताने की बाद भी नहीं खुल रही विभाग की कुम्भ्करनी नींद

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
नगर में लटकते हुए तार एक बड़ी समस्या बन गए हैं.कल देर रात नगर में लटक रहे तारों को किसी बड़े वाहन ने घसीट दिया लिहाजा तार टूट कर सड़क पर गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ी जोर की आवाज के साथ तार जमीन पर गिर पड़े. फौरन बिजली विभाग को सूचना दी गयी ताकि कोई अनहोनी न हो. रात भर अँधेरे में पट्टी क लोग डूबे रहे लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं. गाँव लहरिया न्यूज लगातार इस मुद्दे पर नगर के चेयरमैन और बिजली विभाग के अधिकारीयों को सजग करता रहा है बावजूद इसके महीनों बीत जाने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ. चेयरमैन के अनुसार उन्होंने अधिकारीयों को इस बारे में कार्य करने की पत्रावली भेज दी है लेकिन अधिकारीयों की कुम्भ्करनी नींद अभी नहीं खुली हैं.