जिलाधिकारी ने खुयलन वेटलैंड संरक्षण एवं इको-पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण
मनरेगा और कन्वर्जेंस कार्यों की गुणवत्ता की जांच, रपटा पुल निर्माण को लेकर दिए निर्देश

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़ |
जिलाधिकारी शिव सहाय ने सोमवार को विकासखंड मांधाता के ग्राम पंचायत नेवाड़ी स्थित सकरनी नदी के उद्गम स्थल “खुयलन वेटलैंड संरक्षण एवं इको-पर्यटन स्थल” का निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा एवं कन्वर्जेंस के तहत चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि झील के बांधों पर वृक्षारोपण कार्य को अपने लक्ष्य में शामिल करते हुए समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें। साथ ही, वृक्षों के संरक्षण और रखरखाव की जिम्मेदारी भी विभाग को सौंपी गई।
झील की पैमाइश कर अतिक्रमण चिह्नित करने और उसे हटाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को भी निर्देशित किया कि संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्य कराएं ताकि कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।इस अवसर पर सकरनी नदी पर निर्माणाधीन रपटा पुल का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ उन्होंने अधिकारियों को पुल निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार, अधिशासी अभियंता सिंचाई, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।