रात को कड़े पहरे के बीच सुरक्षित हैं ‘मतपेटिया’,13 की सुबह तक परिंदा भी नहीं मार सकता पर

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी 

मतदान के बाद से ही सबकी किस्मत अब मतपेटियों  में कैद हो चुकी है. मतपेटियां  डिग्री कालेज पट्टी में बनें स्ट्रांग रूम में पुलिस की निगेहबानी में महफूज़ हैं . अब बाजार में अफवाहों का दौर चल रहा कल तक जो नेता हाथ जोड़े नहीं थकते थे अब वो फिर से पुराने ट्रैक पर लौट रहे हैं . कुछ मतदाता जिनके पीने और खाने की बहार थी बेचारे सूखे हो इन्तजार कर रहे काश कोई कुछ देसी परदेशी उपलब्ध करवा दे. लेकिन समय बीत चुका है जिस बात के लिए नेता हाथ जोड़े थे वो बात अब चुनावी पेटी में  कैद हो चुकी है. जिसका हिसाब 13 कि सुबह से होना शुरू हो जायेगा.जीते कोई भी जीत जनता की ही होगी. ‘शहर की सरकार’ शहर के जनता की ही बनेगी. यह जीतने वाले को हमेशा याद रखना चाहिए और पट्टी में अबकी बार भी ऐसा ही होगा.

Related Articles

Back to top button